पाक: इमरान खान की शादी की गलत खबर दिखाने पर 13 चैनलों के खिलाफ जुर्माना

0
शेयर कीजिये

पत्रकारिता का एक हिस्सा सच्चाई, निष्पक्षता को पीछे छोड़कर टीआरपी के लिए भाग रहा हैं जिसकी वजह से पत्रकारिता आज वेंटिलेटर पर आखिरी साँसे गिन रही. भारत सहित दुनिया भर में अब पत्रकारिता पर उंगली उठाना शुरू हो गई हैं.
ऐसे में पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी यही हालात हैं. किस्तान में मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता इमरान खान की तीसरी शादी संबंधी झूठी खबर प्रसारित करने पर 3 टीवी चैनलों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं.

ये कारवाई इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से की गई शिकायत के बाद की गई हैं. पीईएमआरए ने यह भी कहा कि टीवी चैनलों पर जुर्माना लगाने के निर्णय का उद्देश्य पत्रकारिता के मानकों को कायम रखना है.
एक अधिकारी ने बताया, “हालांकि पीटीआई ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन इसके बाद भी पीईएमआरए ने जुर्माना लगाने का निर्णय किया क्योंकि इस प्रकार की गलत खबरें नियामक की ओर से चैनल मालिकों को जारी किए गए टीवी चैनल लाइसेंस की भावना के खिलाफ हैं.” #source कोहराम न्यूज़
  • TAGS
  • टीआरपी
  • निष्पक्षता
  • पत्रकारिता
  • पाकिस्तान
  • भारत सहित
  • मीडिया का झूट