पाकिस्तान के GEO टीवी पर ओमपुरी द्वारा इस्लाम में दिया गया बयान अब सोसल मीडिया पे वायरल हुआ है विडियो में ओमपुरी इस्लाम की तारीफ कर रहे है.
वहीँ ओमपुरी कहा कि दुनिया में सिर्फ इस्लाम धर्म होना चाहिए क्युकि यही एक मज़हब सबसे अच्छा है. उन्होंने इस्लाम की तारीफ में यहाँ तक कह दिया कि बाकी धर्मो को खत्म कर दिया जाये क्युकि इन धर्मो में इस्लाम जैसी शिक्षाए नही है.
इसलिए सभी को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए. इससे पहले भी वो उरी हमलो में मरने वालो सैनिको पे अप्पत्तिजनक टिप्पड़ी की थी जिसके बाद ओमपुरी ने माफ़ी मांग ली है.