जाट समुदाय के लोगों ने किया फैसला अपनाएंगे इस्लाम

0
शेयर कीजिये

झज्जर। जाट आरक्षण आंदोलन के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। आंदोलन के बाद अब झज्जर के छारा गांव में 200 से ढाई सौ परिवार हिन्दु से ईस्लाम में धर्म परिवर्तन करने वाले हैं। गुस्सा पुलिस और प्रशासन को लेकर है। जाट आन्दोलन में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे युवाओं को गलत मुकदमों में फंसाने और गिरफ्तार करने के आरोप है। 36 बिरादरियों के समाज में जाटों को अलग अलग करने का गुस्सा भी युवाओं में है।
और यही वजह है कि छारा गांव में योगदानी आजाद सेवा सहयोग समीति से जुड़े सैंकड़ों युवाओं ने धर्म परिवर्तन करने की ठान ली है। इसके लिये गुडग़ांव के एक मौलवी से युवाओं ने 27 मार्च का समय भी ले लिया है। ईस्लाम से जुड़ी पुस्तकें भी इन युवाओं के पास पहुंच गई है।
योगदानी आजाद सेवा सहयोग समीति के संस्थापक मोहिन्दर का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की ज्यादतियों के कारण ये फैसला लेना पड़ा है। उन्होनें कहा कि 7 से आठ गांवों के युवा अपने परिवार समेत धर्म परिवर्तन में शामिल होंगे। धर्म परिवर्तन से पहले बुधवार को गांव की चौपाल में सैंकड़ो युवा इकठ्ठे भी होंगे।

इस पूरी खबर को जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ

आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन दवाएं

1
2
  • TAGS
  • जाट आंदोलन
  • जाट आरक्षण
  • जाट प्रदर्शन
  • जाट समुदाय के लोगों ने अपनाया इस्लाम