जेरुसलम पर इजरायल नहीं झेल पाया अपमान, यूनेस्को से बाहर निकलने का किया एलान

बैतुल मुक़द्दस (जेरुसलम) पर हुए सयुंक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग के बाद दुनिया भर में अकेले पड़े अमेरिका और इजरायल इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे है.

इस सबंध में अमेरिका पहले ही कह चूका है कि वह इस अपमान को हमेशा याद रखेगा और वक्त आने पर इस का जवाब भी देगा तो वहीँ अब इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को से बाहर निकलने का एलान किया है.

israel us diplomacy trump
US President Donald Trump (L) and Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu 

इस्राईल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमानुएल नाहशोन ने कहा कि यूनेस्को से बाहर निकलने पर आधारित पत्र जारी साल के अंत तक संस्था को सौंप दिया जाएगा. ऐसे में इस्राईल 2018 के अंत में यूनेस्को से अलग हो जाएगा. ध्यान रहे अमेरिका यूनेस्कों से पहले ही अलग हो चूका है.

इस्राईल ने ये कदम मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में जेरुसलम पर अमेरिका के उस फैसले के खिलाफ हुए मतदान के बाद उठाया है. जिसमे जेरुसलम को इजरायल की राजधानी मानने से इनकार कर दिया गया.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 9 वोटों के मुक़ाबले में 128 वोटों से अमेरिका के फैसले की आलोचना की गई. इस दौरान दोनों देशों को यूरोपीय देशों का भी साथ नहीं मिला.

قالب وردپرس