वीडियो- क़ादर खान साहब की ऐसी स्पीच जिसे सुनकर कोई भी अपनी आँखों से आँसू निकलने से नहीं रोक सका

फ़िल्मी जगत की जानी मानी हस्ती जनाब ‘क़ादर खान साहब’ अपने एक अनोखो अंदाज के लिए जाने जाते है, जिन्होंने अपने लोगों को खूब गुदगुदाया। Note: वीडियो पोस्ट के अंत में है और ये 5 सेकंड में लोड होता है

दिल को छू लेने वाली इस विडियो को शेयर ज़रूर करें दोस्तों

मगर उन सब के पीछे छुपी है उनकी संघर्ष भरी ज़िन्दगी जिन्होंने खुद अपनी जुवां से सुनाया तो क़ादर खान साहब की बात को सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी आँखों से आंसू निकलने से नहीं रोक पाए।
क़ादर खान साहब ने अपनी स्पीच मुख्य रूप से शिक्षा पर जोर दिया उन्होंने बताया की किस संघर्ष के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की मगर उन्होंने इन सब का मुख्य श्र्य अपनी माँ को दिया, अगर उनकी माँ उन्हें प्रोत्साहित नहीं करती तो वह अपनी पढ़ाई रोक चुके थे।
क़ादर खान साहब ने अपनी स्पीच में उस दौर का जिक्र किया जब उन्होंने भूखे रहकर दिन गुज़ारे मगर उन्होंने पढ़ाई को नहीं छोड़ा क़ादर खान साहब ने लोगों से अपील करते हुए कहा की “भूखे रहकर दिन गुजार लेना” मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा है.
अगर वह पड़े लिखे होंगे तो उनका भविष्य भी उज्जवल होगा क्योंकि आप के बच्चों का भविष्य ही देश के बच्चों का भविष्य तय करेगा।

  • TAGS
  • Kadar Khan
  • क़ादर खान साहब
  • फ़िल्मी जगत
  • बच्चों का भविष्य
  • संघर्ष भरी ज़िन्दगी