जीप पर कश्मीरी युवक को बांधकर घुमाने वाला वाला भक्तों का हीरो मेजर गोगोई होटल से नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को भारतीय सेना के मेजर लितुल गोगोई को गिरफ्तार किया है. मेजर गोगोई को एक होटल में एक नाबालिग स्थानीय लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया है. मेजर गोगोई की पोस्टिंग सेन्ट्रल कश्मीर के बडगाम जिले में है.

सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के चर्चे चल रहे है कि मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से एक लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें की मेजर गोगोई ने होटल ग्रैंड ममता में जो बुकिंग कराई थी उसकी रसीद मीडिया के पास है. उसके अनुसार सुबह ग्यारह बजे होटल पहुंचने वाले थे.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को गोगोई के होटल में होने की जानकारी मिली थी. जहाँ से उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गोगोई के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई शुरू हो गई है. जानकारी के आनुसार गोगोई ने एयरपोर्ट से पिकअप मांगा था माने वो बाहर से आ रहे थे.

 

23-24 मई के लिए गोगोई ने होटल ग्रैंड ममता में एक कमरा बुक कराया था. यह कमरा दो लोगों के लिए था. इस रसीद को किसी ने नहीं नकारा है. इसलिए इस मामले में गोगोई के शामिल होने में कोई संशय नहीं है. जब पुलिस होटल पहुची तब होटल में क्या हुआ और किन परिस्थितियों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया इन सब सवालों के जबाब के लिए थोडा इंतज़ार करना बेहतर होगा.

आपको बता दें कि पिछली साल लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल में एक युवक को गाड़ी से बंधकर घुमने का आदेश मेजर गोगोई ने ही दिया था. इन्होने एक युवक फारूक अहमद डार को गाड़ी से बंधकर घुमया था.

इस मामले के सामने आने के बाद सेना ने कहा था कि फारूक अहमद एक पत्थरबाज़ था और एक हिंसक भीड़ से पोलिंग पार्टी और अन्य लोगों को पत्थरबाजी से बचाने के लिए ये कदम उठाना पड़ा था.

  • TAGS
  • Gogoi
  • Jammu Kashmir
  • Police