लखनऊ- अब देर रात आखिर मोमीन लोगों की कशमकश के बीच लखनऊ से खबर आ रही है के देश भर के मुस्लिम भाई कल से अपने मुबारक महीने रमज़ान का पहला रोजा रखेंगे. आपको बता दें की ये एलान मरकजी चांद कमेटी के द्वारा किया गया है.
और देर रात कमेटी ने बुध की देर शाम चांद देखने का दावा करते हुए ये ऐलान किया और सभी मुसलाम अवाम के लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी. कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तस्दीक की के रमजान का देखा जा चूका है और मुसलमान भाई अपना पहला रोजा जुमेरात को रखेंगे.
वही इसके अलावा दूसरी और से भी देश के शिया मून कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी साहब ने भी चांद को देखने के बाद इसकी घोषणा करते हुए लोगों से कहा है की वे लोग कल से रोज़े की शुरुआत करें. इस्लामिक माह शाबान की 29 तारीख यानी 16 मई को देशभर का मुसलमान रमजान-उल-मुबारक का चांद देखने के लिए व्याकुल था.
लेकिन इसके ठीक उलट देश के लगभग काफी हिस्सों से कुछ इस तरह की ख़बर आ रही है की वहां आज चाँद नही दिखाई दिया है लिहाजा अभी वो एक दिन का और इंतज़ार करंगे लेकिन दिल्ली के ओखला समेत देशभर के कई हिस्सों में आज तरावीह की नमाज़ अदा की जा चुकी है.
आपको बता दें की सऊदी में यहाँ से पहले एक दिन पहले चाँद नज़र आ जाता है लेकिन इस बार वहां भी सिर्फ इसीलिए रोज़ा नही रखा गया था. और लोग इसी पशोपेश में थे की शायद 18 तारिख को ही पहला रोज़ा रखा जायेगा. मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के देहरादून से भी चाँद दिखाई देने और तरावीह होने की खबर आ रही है.