सऊदी अरब एयरलाइंस के एक विमान को जेद्दाह में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है सऊदी अरब एयरलाइन्स के एक विमान की इमरजेंसी लैडिंग के दौरान करीब 53 लोग घायल हो गये है. उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि विमान एयरबस ए 330 जेट की आपातकालीन लैडिंग कराई गयी है.
उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि यह विमान मुस्लिमों के पवित्र शहर मदीना से ढाका की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान एयरबस ए 330 जेट में 151 लोग सवार थे.
Saudia Airbus A330-200 leased from Onur Air (TC-OCH) made an emergency landing at Jeddah Airport without its nosegear resulting in damage when nose sank to the ground. Flight #SV3818 made emergency evacuation via slides on the runway. https://t.co/1jmQ6Endfi pic.twitter.com/3wCtM3Dyck
— JACDEC (@JacdecNew) May 21, 2018
सोमवार को देर रत अचानक से इस विमान को जेद्दाह की तरफ मोड़ा गया. विमान के हाड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी आने के बाद इसे जेद्दाह में ही इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी. ऑनलाइन डाले गये एक फुटेज में रनवे पर उतरते वक्त विमान में से धुआं निकलता दिख रहा है. अभी तक क्या गड़बड़ी हुई थी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.
आगे उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि यात्रियों को इमरजेंसी गेट के द्वारा विमान एयरबस ए 330 जेट से निकाला गया था. जेद्दाह में सऊदी अरब एयरलाइन्स के इस विमान एयरबस ए 330 जेट की एमरजेंसी लैडिंग के दौरान 53 लोग घायल होने की खबर सामने आई है.
ऐसा बताया जा रहा है कि घायलों में से 52 को कुछ मामूली चोटें आई हैं. जबकि एक यात्री को ज्यादा चोटे आई है. यह एक महिला यात्री है जिस के फ्रैक्चर हुआ है. उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की गई है. जल्द ही पता लगा लिया जायगा की विमान में क्या खारबी आ गई थी.
#عاجل فيديو لطائرة #الخطوط_السعودية المستأجرة تهبط قبل قليل اضطرارياً بسلام في #مطار_الملك_عبدالعزيز الدولي في جدة رحلة sv3818 المدينة – دكا
نتيجة لعطل فني في عجلة الهبوط الأمامية ولا وجود لإي إصابات معلنة حتى الان ، الطائرة من طراز A300 pic.twitter.com/L8Vf92lOT1— عشاق عالم الطيران (@AviationWG) May 21, 2018