मदीना से ढाका 151 यात्रियों को ले जा रही सऊदी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 53 लोग घायल

सऊदी अरब एयरलाइंस के एक विमान को जेद्दाह में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है सऊदी अरब एयरलाइन्स के एक विमान की इमरजेंसी लैडिंग के दौरान करीब 53 लोग घायल हो गये है. उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि विमान एयरबस ए 330 जेट की आपातकालीन लैडिंग कराई गयी है.

उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि यह विमान मुस्लिमों के पवित्र शहर मदीना से ढाका की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान एयरबस ए 330 जेट में 151 लोग सवार थे.

सोमवार को देर रत अचानक से इस विमान को जेद्दाह की तरफ मोड़ा गया. विमान के हाड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी आने के बाद इसे जेद्दाह में ही इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी. ऑनलाइन डाले गये एक फुटेज में रनवे पर उतरते वक्त विमान में से धुआं निकलता दिख रहा है. अभी तक क्या गड़बड़ी हुई थी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

आगे उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि यात्रियों को इमरजेंसी गेट के द्वारा विमान एयरबस ए 330 जेट से निकाला गया था. जेद्दाह में सऊदी अरब एयरलाइन्स के इस विमान एयरबस ए 330 जेट की एमरजेंसी लैडिंग के दौरान 53 लोग घायल होने की खबर सामने आई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि घायलों में से 52 को कुछ मामूली चोटें आई हैं. जबकि एक यात्री को ज्यादा चोटे आई है. यह एक महिला यात्री है जिस के फ्रैक्चर हुआ है.  उड्डयन जांच ब्यूरो ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की गई है. जल्द ही पता लगा लिया जायगा की विमान में क्या खारबी आ गई थी.

  • TAGS
  • Saudi Arab
  • Saudi Arabian Airlines