आप से गुजारिश है आप इस विडियो को पूरा देखें और शेयर करें हाल ही में सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी तेजी से विमल हुआ जहाँ एक मुस्लिम युवक की जान नमाज की हालत में निकली जिसे देखकर किसी को भी इसका अफ़सोस नहीं हुआ बल्कि इसे देखकर हर कोई यह बोला की अल्लाह ऐसी मौत हमें भी नसीब फरमाये, नमाज की हालात में मौत आना मतलब अपने गुनाहों से पूरी तरह पाक होकर अल्ल्लाह की बारगाह में खड़े होना।
इस पर जब मुस्लिम धर्म गुरु आलिम और मुफ़्ती साहब से राय ली गई तो उन्होंने बताय की अगर किसी की मौत अल्लह का जिक्र करते हुए निकले तो उसे इसका सवाब आने वाली क़यामत तक मिलता रहेगा और ऐसे लोग अल्लह के यहाँ हिसाब किताब से दूर रहेंगे, यह अल्लाह की मसलियत है, अल्लह को इस बन्दे की न जाने कौन सी अदा पसंद आ गई, मौत से सभी को हर हाल में आना तय है,मगर ऐसी मौत हर किसी को नसीब नहीं होती,अल्लह हम सभी को ऐसी मौत नसीब फरमाये।