गैर मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद टूटने से बचाई, अधिकारियों से कहा अगर मस्जिद पर एक भी खरोंच आई तो वह अपने ही हाथों से मंदिर गिरा देंगे और उसका सारा आरोप अधिकारियों पर मढ़ देंगे

मुंबई में हिन्दुओ ने मस्जिद को टूटने से बचा लिया और बताया जा रहा है कि एक कल्याण से सटे कोण गांव परिसर में एक मस्जिद को जब JCB से तोड़ने आये MMRDA के दस्ते के सामने हिंदू भाइयों ने प्रदर्शन किया.

मुस्लिम भाइयों के प्रति प्रेम और समर्थन को देखते हुए कार्यवाही करने गए अधिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ा.
क्योंकि एक बार हिन्दू लोगो ने सिद्ध कर दिया की ये देश धर्मो में नहीं बता है बल्कि भावनाओं से जुड़ा है और वहीं इस विरोध ने भाई-चारे की एक जिंदा मिसाल पेश कर दी. जिसके प्रति मुसलमानों ने हिंदुओं का आभार व्यक्त किया.

और मामला कुछ ये था कि कोण गांव खाड़ी के किनारे पर स्थित तड़ीपार भाग में तकवा मस्जिद है. जिसको 2003 में बनाया गया. MMRDA ने 7 अप्रैल को इस मस्जिद को तोड़ने का का NOTICE दिया था. और इस NOTICE को भेजने के बाद MMRDA एमएमआरडीए 500 Police Force और 2 JCB के साथ कोण गांव में पहुंच गए.

और जैसे ही खबर गांव वालों तक पहुंची मुस्लिमों के साथ ही भारी मात्रा में हिंदू भाई भी वहां पहुंच गए. और हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर उन आये हुए अधिकारियों से कहा कि अगर मस्जिद पर एक भी खरोंच आई तो वह अपने ही हाथों से मंदिर को गिरा देंगे और उसका सारा आरोप अधिकारियों पर मढ़ देंगे.

हिंदुओं ने कहा कि ये मस्जिद NA प्लॉट पर बनाई गई है. जिसके लिए ग्राम पंचायत ने अनुमति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि यह मस्जिद पूरी तरह से Certified है. मुतवल्ली ने मस्जिद के सारे Doucments उन MMRDA के आये हुए अधिकारयों को बताये.

हिंदू-मुस्लिम के इस भाई चारे को देखकर अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस घटना के बाद मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को सम्मानित किया और दोनों धर्मो के लोगो के आपस में मिलकर ये कहा कि मंदिर हो या मस्जिद ये घर तो उपरवाले का ही जिसने इस दुनिया को बनाया है.

  • TAGS
  • MMRDA
  • Police-Force
  • गांव खाड़ी के किनारे
  • मस्जिद
  • मस्जिद को तोड़ने का का NOTICE
  • हिंदू भाइ
  • हिन्दू और मुस्लिम