भारत में फैलती नफ़रत और कट्टरवाद के बीच एक हिन्दू मुस्लिम की एकता की एक मिशाल पेश करने वाली खबर आई है. रमजान का मौहाल है मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े पर है. रमजान के मौके को देखते हुए केरल के एक मंदिर ने विशेष इफ्तार का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
रमजान के इस मौके पर दक्षिण भारत के एक मंदिर में राजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया था. केरल के मल्लापुरम जिले के एक विष्णु मंदिर रमज़ान के दौरान मुस्लिमों के लिए मंदिर के अंदर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
दो समुदायों के बीच सद्भावना बढ़ाने के लिए पुन्नाथला के लक्ष्मी नारायण मूर्ति मंदिर ने इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है. इफ्तार पार्टी के लिए मंदिर में वेज खाना तैयार किया गया था. मंदिर के अंदर नॉनवेज ले जाने की अनुमति नही है.
In today’s good news: A Vishnu temple to serve Iftar this Ramzan https://t.co/wJcDdSjJxy via @TOICitiesNews
— Times of India (@timesofindia) May 24, 2018
मंदिर ने रोजेदारों के लिए वेज बिरयानी, नाश्ता, फल, जूस और स्पेशल पेय पदार्थों का इंतजाम किया गया था. मंदिर के इस आयोजन में करीब 700 रोजेदारों ने हिस्सा लिया था. यह मंदिर के प्रतिष्ठा दिनम त्योहार का हिस्सा है. त्योहार के दूसरे दिन इफ्तार का आयोजन किया गया था.
मंदिर कमेटी के मोहन नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मुस्लिम बहुल इलाकों के गांवों में रहने वाले स्थानीय लोगों की मदद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जाति, धर्म और राजनीति का भेद नहीं है. कमेटी ने कार्यक्रम में सभी को बुलाया है और कमेटी को करीब 700 लोगों के आने की उम्मीद है.
इससे पहले पिछले साल भी इसी तरह का आयोजन किया था जिसमें करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद मंदिर ने यह आयोजन हर साल करने की योजना बनाई थी.
Setting up a worthy example for communal harmony, Vishnu temple in Malappuram district of Kerala is planning to host an Iftar party inside the temple for the Muslims during the holy month of Ramzanhttps://t.co/RnXKvBVDOl #Ramadan #ramzanmubarak @GRDehlvi @[email protected]
— Maulana Azmat Salam (@maulana_azmat) May 25, 2018