हदीस – जानिये ऐसे पाँच घर जिनमें रहमत के फ़रिश्ते कभी भी दाख़िल नही होते

0
शेयर कीजिये

अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ) की कुछ अहादीस उन घरो के ताल्लुक से जहा रेहमत के फरिश्ते दाखिल नहीं होते.
1). क़ता रही करने (यानि रिश्तेदारियां तोड़ने ) वाले का घर – (अल -अदब अल -मुफरद अल -बुखारी : 63) (Al-अल्बानी )
2). जिस घर में कुत्ता हो .
– (सहीह बुखारी : 3225)
3). जिस घर में जानदार की तसवीर या मूर्तियां हो .
– (सुनन अन -नसाई : 262)
4). जिस घर में मौसिक़ी और नाच गाने का सामान हो .
– (सुनन अन -नसाई : 5222)
5). जिस घर में जुंबी हो (यानि ऐसा शख्स जो ग़ुस्ल फ़र्ज़ हो जाने के बाद भी गुसल न करे .)
– (सुनन अन -नसाई : 262)