म्यांमार के अधिकारियोंने ओपन ऑफर देते हुए बांग्लादेशी बौध्द आदिवासी परिवारों को सीमा पार कर रोहंगिया मुस्लिम की ज़मीन पर आकर बसने पर लालच देते हुए कहा -रोहंगियों की ज़मीन पर आकर बसने पर मिलेगा इनाम।
बांग्लादेश के सुदूरवर्ती पहाड़ी और वन क्षेत्रों से तकरीबन 50 परिवार मुफ्त जमीन और भोजन की पेशकश से आकर्षित होकर म्यांमार के राखाइन प्रांत चले गए हैं।
राखाइन प्रांत में म्यांमार की सेना ने बराबर कार्रवाई की थी, जिसके बाद हजारों रोहिंग्या वहां से भाग गए थे। स्थानीय पार्षद मुइंग स्वी थ्वी ने कहा कि मरमा और म्रो आदिवासी समुदायों के परिवार बंदरबन पहाड़ी जिले में अपना घर छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि22 परिवार सांगु वन रिजर्व में अपने गांवों चले गए।
मुइंग स्वी थ्वी ने बताया कि इन परिवारों में मुख्य रूप से बौद्ध और कुछ ईसाई हैं. उन्हें म्यांमार, राखाइन में बसने का लालच दिया गया है. वहां उन्हें मुफ्त जमीन, नागरिकता और पांच साल के लिये मुफ्त भोजन दिया जायेगा है। उन्होंने कहा,‘‘ वे बर्मा छोड़ चुके रोहिंग्याओं की खाली जमीन को भरने जा रहे हैं।
पिछले साल अगस्त से तकरीबन सात लाख रोहिंग्या म्यांमा छोड़ चुके हैं और बांग्लादेश में शरण ली है। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई को जाति संहार बताया था।
जानकारी के मुताबिक जनवरी 18 मार्च को बांग्लादेश ने म्यांमार सीमा के पास के शिविरों में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों की गिनती की थी। जो पिछले गिनती के अनुमान से ज्यादा है। रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने की तैयारियों के बीच बांग्लादेश की पंजीकरण परियोजना के प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी।