सऊदी अरब ने भारत के 2000 के नोट पर लगाई रोक, अब क्या करेंगे हज यात्री

लखनऊ: 27 जुलाई 2017 से शुरू हो रही हज़ यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये हज़ कमेटी ऑफ़ इंडिया ने हज़ यात्रियो को हज़ यात्रा में 2000 के नोट न ले जाने की सलाह दी है।ज्ञात हो कि हज़ यात्रा आरम्भ होने से पूर्व हज़ कमेटी द्वारा यात्रियो की दिक्कतों और सुविधाओं के दृष्टिगत एक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
हज़ कमेटी के मुम्बई स्थित कार्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमे अन्य बातों के अतिरिक्त हज़ यात्रियो को यह भी हिदायत दी गई कि वे हज यात्रा के दौरान 2000 के नोट अपने साथ न रखे क्योकि सऊदी अरब ने 2000 का नोट रियाल में बदलने पर रोक लगा रखी है।
कार्यशाला में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन यात्रियो के पास 2000 के नोट मिलेंगे उन्हें एयर पोर्ट पर ही जमा करा लिया जायेगा, अतः परेशानी से बचने के लिये हज़ यात्री अपने साथ 500 या 100 रुपये के नोट लेकर ही चले।500 या 100 के नोट आसानी से रियाल में बदल जाएंगे।इस वर्ष उत्तर प्रदेश से 29075 हज़ यात्रियो के जाने की संभावना है।प्रत्येक हज़ यात्री को अपने साथ अधितम 25000 रुपये ले जाने की अनुमति होती है।