सऊदी ने लगाया भारत पर प्रतिबन्ध, काफी नुकसान होने की संभावना इन्हें होगा रोज़गार का संकट..

नई दिल्ली: एक बड़ी वजह के चलते कुछ दिनों के विचार विमर्श करने के बाद सऊदी अरब ने भारत से आने वाले कुछ सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके चलते कुछ लोगों को रोज़गार का संकट पैदा हो सकता है.

सऊदी अरब के इस कदम से भारतीय व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकी जिस एक्सपोर्ट क्वालिटी के माल को वो लोग वहां भेजते थे अब उसका निर्यात उन्हें कहीं दूसरी जगह करना पड़ेगा. इससे व्यापार पर बड़ा असर तो पड़ेगा ही साथ साथ मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भी ये परेशानी का सबब बन गया है.

बाज़ार के एक्सपर्ट लोगों के अनुसार सऊदी सरकार की इस कार्यवाही से भारतीय बाज़ार को काफी कुछ नुक़सान पहुँचने की संभावना जताई जा रही है.

सऊदी अरब की मीडिया वेबसाइट द्वारा जानकारी प्राप्त हुयी है कि भारत के दक्षिणी राज्य केरल के फ्रोजेन एवं संसाधित फलों और सब्जियों के आयात पर उन्होंने प्रतिबंध इसीलिए लगाया है की उनके नागरिक निपाह वायरस से सुरक्षित रह सकें.

भारतीयों के लिए साऊदी अरब का यह फैसला काफी बड़ा आैर कड़ा है। क्योंकि भारत को यहां से काफी रेवेन्यु मिलता था। जो अब बंद हो जाएगा। इसलिए लगाया प्रतिबंध सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन एवं संसाधित फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार निपाह वायरस स्वयं एंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की खतरनाक सूजन) की वजह बन सकता है. और इसकी चपेट में आने वाले को इस तरह के लक्षण होते हैं जैसे बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम होना.

आपको बता दें की केरल से सौदी के लिए लगभग 100 टन फल व सब्जियां निर्यात की जातीं थीं. लेकिन फिलहाल सुरक्षा की द्रष्टी से सऊदी ने केरल से आयात होने वाली वस्तुओं पर अस्थायी प्रतिबंध प्रतिबंध लगा दिया है.