शर्मनाक: परेश रावल ने डॉक्टर कफ़ील खान पर दिया शर्मनाक बयान, बरखा दत्त पे भी तंज कसा

डॉ. कफील खान के समर्थन में उतरीं फिल्म एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने पत्रकार बरखा दत्त पर हमला बोलते हुए खोखला कर देने वाला दीमक करार दिया है। डॉ. कफील खान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक्‍स विभाग के नोडल अफसर पद से हटा दिया गया है। गोरखपुर के इस सरकारी अस्‍पताल में पिछले दिनों तीन दिन के भीतर 70 से ज्‍यादा बच्‍चों की मौत हो गई थी।
कई अखबारों में छपी खबर के मुताबिक, डॉ कफील ने अपनी तरफ से ऑक्‍सीजन के सिलेंडरों का जुगाड़ कर कई बच्चों की जान बचाई थी। वे अपनी पूरी क्षमता से स्थिति को संभालने में लगे रहे। गोरखपुर हादसे में डॉ. कफील सोशल मीडिया में एक हीरो बनकर उभर रहे थे। डॉ. कफील को पद से हटाने के बाद बरखा दत्त ने उनका समर्थन करते हुए ट्वीट किया था कि कफील खान एक देशभक्त, एक अच्छे इंसान और असली हीरो हैं।
बरखा दत्त के इस ट्वीट को देख बीजेपी महिला मोर्चा की एक अधिकारी ने इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। बरखा दत्त के ट्वीट को रिट्वीट करते इस महिला बीजेपी नेता ने लिखा कि मैंने सुना वो एक बलात्कारी था। जबकि यह बात सभी लोगों को अच्छे से पता थी और इस बात का प्रमाणिक सबूत भी है के उन पर झूठा रेप का आरोप लगा था जो बाद में अदालत से बाइज़्ज़त बारी होने सा सबूत भी मीडिया में पेश है.
थोड़ी देर बाद अहमदाबाद से बीजेपी के सांसद परेश रावल भी इस ट्विटर वॉर में कूद पड़े। परेश रावल ने अपनी पार्टी की इस महिला नेता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बरखा दत्त पर निशाना साधा। परेश रावल ने डॉ. कफील को बलात्कारी कहने का समर्थन करते हुए लिखा कि ये खोखला करने वालों कुछ दीमकों को एक हीरो लग रहा है।