नई दिल्लीः तेज गेंदबाज इरफान पठान लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन उन्होंने 2018 में शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इरफान ने बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल फ्रेंचाईजियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
T-20 मैच में चमके इरफान पठान, #IPL 2018 में रखी वापसी की दावेदारी https://t.co/4XrPVQmtiH #T20 #IrfanPathan [email protected] [email protected] pic.twitter.com/xYKcj7y8pW
— Punjab Kesari (@punjabkesari) December 26, 2017
आईपीएल में इरफान पठान का बेहतरीन रिकाॅर्ड है। उन्होंने 103 मैच खेले हैं, जिस बीच 1139 रन उनके बल्ले से निकले हैं। उनका उच्चतन स्कोर 60 रहा है। गेंदबाजी करते हुए पठान ने 101 पारियों में 80 विकेट चटकाए हैं।
भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में ही तीन लगातार गेंदों पर तीन विकेट चटका कर ये अद्धभूत कीर्तिमान स्थापित किया। भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने यह हैट्रिक पाकिस्तान के विरूद्ध दर्ज की।
इरफान का परफॉर्मेंस साल 2016 के आईपीएल में भी कोई खास नहीं रहा था। साल 2017 में भी उनकी बोली नहीं लगी थी। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले इऱफान पठान ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर आईपीएल 2018 के टीम फ्रेंचाइजों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
قالب وردپرس