सीता का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

0
Facebook
Twitter
WhatsApp

भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री ने आज सीता को आस्था का विषय बता दिया। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ना यह भी कहा कि सीता आस्‍था का विषय है उनके अस्तित्‍व के सबूत नहीं मिलते सीता की जन्मस्थली से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब को लेकर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा पर राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने निशाना साधा।

आपको बता दूँ कि केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा गया था कि ‘सीता की जन्मस्थली आस्था का विषय है जो प्रत्यक्ष प्रमाण पर निर्भर नहीं करता। ख़बर रहे कि अपने लिखित उत्तर में उन्होंने कहा था, ‘‘सीता की जन्मस्थली आस्था का विषय है जो प्रत्यक्ष प्रमाण पर निर्भर नहीं करता। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अब तक सीतामढ़ी जिला में कोई उत्खनन नहीं किया है।

इस पूरी खबर को जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ

आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें

Facebook Comments

1
2
  • TAGS
  • mahesh sharam speech abut raam sheeta
  • raam sheeta is not in history