इन सिख भाइयों ने अपनी जान पर खेलकर मस्जिद के समान और क़ुरान की हिफाज़त की… ये वीडियो देखकर आपको सिख भाइयो पर गर्व होगा: सलाम आपकी दरियादिली को मेरे भाई.
हुआ ये था के एक गांव में नाले के पास मस्जिद बनी हुई थी जब बरसाती पानी का तेज तूफान आया उस वक्त इस गांव में कुछ सिख युवकों ने देखा कि पानी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है और वहां मस्जिद में कोई मुस्लिम भाई भी नजर नहीं आ रहा था, तो इन्होंने मस्जिद का तमाम सामान और कुरान शरीफ पास कि एक मेहफ़ूज़ जगह पर ले जाकर सुरक्षित कर दिए.
और इतना ही नहीं मस्जिद में कुछ और थोड़ा बहुत सामान भी था जो इन भाइयों ने पूरा-पूरा बचा लिया यही हमारे असली हिंदुस्तान की तस्वीर है जिसने भी यह वीडियो को देखा वह इन सिख युवकों की तारीफ करते नहीं थक रहा और इन सिख युवकों पर गर्व कर रहा है.
इंटरनेट पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो चुका है और अब तक इसे हिंदुस्तान समेत बाकी देशों के लोग भी लाखों की तादाद में देख चुके हैं अगर आपको भी यह वीडियो अच्छा लगे तो मेहरबानी करके इस वीडियो को जरुर शेयर करें जिससे और लोगों में भी इस तरह से दूसरे धर्म के प्रति दयाभाव की भावना उनके दिल में घर कर जाए और अपने हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग बिल्कुल ठीक इसी तरह एक दूसरे के काम आए.