बर्बाद होना पसंद है मगर शराब बंदी नहीं हटने दूंगा- नितीश कुमार

शेयर करें

विहार- विधानसभा विहार के दूसरे मानसून सत्र के दिन शराब निषेध और उत्पादन विधेयक 2016 पेश किया गया।
जिसको मंत्री अजीज मस्तान ने पेश किया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ने शराब बंदी विधेयक में संसोधन ये लिए प्रस्ताब पेश किया.

जिसके जिससे बाद विधेयक में संसोधन प्रस्ताव पर चुनाब किया गया,जिसके बाद बिपक्ष का संसोधन प्रस्ताव गिर गया, संसोधन के बिपक्ष में 46 मत पड़े जबकि मौजूद सरकार नितीश कुमार के पक्ष में 149 मत पड़े।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधेयक चर्चा के दौरान कहा कि में किसी भी कीमत पर शराब बंदी को नहीं हटाऊंगा, चाहे में बर्बाद हो जाऊ। मुख्यमंत्री ने कहा कि में विहार की जनता के साथ धोका नहीं कर सकता मेने विहार की जनता से वादा किया था जो मेने पूरा किया।

अब में उस वादे को कायम भी रख कर दिखाऊंगा, विहार की जनता आने वाले चुनाब में फिर तय करेगी की शराब बंदी को कायम रखना है या हटाना है।

Comments

comments