मप्र : बैंक कर्मचारी की लगातार काम करने के कारण हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

शेयर करें

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने से जहां आम आदमी परेशान है। वहीं, बैंकों में लगातार काम रहे कर्मचारियों की हालत भी बिगड़ती जा रही है। मध्य प्रदेश में रविवार को एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लगातार चार दिनों से काम कर रहे कर्मचारी की बैंक में ही तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर में बैंक की कतार में खड़े एक बुजुर्ग की मौत हो गई। करीब एक घंटे से लाइन में खड़े 70 वर्षीय विनोद कुमार पांडेय अचानक गिर गए।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। अभी तक नोट बंदी के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है।

Comments

comments