इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में 1266 लोगों का था रिजर्वेशन, 142 लोगो की जिंदगी का सफर हमेशा के लिए खत्म

0
2
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

UP : कानपुर जिले के पुखरायां में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 142 हो गई है. रविवार तड़के करीब तीन बजे हुए इस हादसे में ट्रैन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

ट्रैन हादसे में मृत 142 लोगों में से 110 लोगों की पहचान की जा चुकी है और 97 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इंदौर से शनिवार दोपहर को रवाना हुई इस ट्रेन में 1266 यात्रियों का रिजर्वेशन था जिसमे से 142 लोगो की जिंदगी का सफर हमेशा के लिए खत्म हो गया और हादसे में घायल लोग कानपूर के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

कानपुर के आईजी जकी अहमद ने बताया कि रेलगाड़ी का जो एक डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है उसमें कुछ मानव अंश नजर आ रहे हैं. इस डिब्बे में कोई भी जीवित नहीं बचा है और इन अंशों को बाहर निकालने के लिए डिब्बे को काटना पड़ेगा.

रेलवे अफसरों के मुताबिक, बचाव अभियान खत्म हो चुका है और डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया है हालांकि, रेल यातायात पटरियों की मरम्मत के बाद ही प्रारंभ हो पाएगा. फिलहाल रेलवे के इंजीनियर मरम्मत के काम में जुटे हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here