भेदभाव: मुस्लिम स्कूल का नाम हिंदू महिला के नाम रखे जाने की मांग

शेयर करें

त्रिपुरा के उनाकोटी ज़िले में एक गांव है जुबराजनगर जो पूरी तरह मुस्लिम बहुल है लेकिन यहां मुस्लिम लड़कियों के एक स्कूल का नाम एक हिंदू महिला के नाम पर रखने की मांग उठ रही है.

जुबराजनगर में अकेली हिंदू महिला सुमति सूत्रधार ने 1999 में अपने पति की मौत के बाद अपनी ज़मीन शिक्षा विभाग को देने का फ़ैसला किया था. पिछले साल 29 दिसंबर को उनका निधन हो गया था.

शुरुआत में कुछ मुसलमानों ने उनकी ज़मीन पर बनने वाले स्कूल का विरोध किया था लेकिन पिछले 17 सालों में यहां से 550 से ज़्यादा छात्राएं पढ़ चुकी हैं. सुमति सूत्रधार इसी स्कूल में एक छोटे से कमरे में रहती थीं.

अब गांव वाले चाहते हैं कि उन्होंने अपनी ज़मीन दान देकर गांव की बच्चियों का भविष्य रोशन किया इसलिए इस स्कूल का नाम सुमति सूत्रधार के नाम पर रख दिया जाए

Comments

comments

  • TAGS
  • जुबराजनगर
  • त्रिपुरा
  • मुस्लिम बहुल
  • मुस्लिम लड़कियों का स्कूल
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp