मध्य प्रदेश के तीन शहरों से ISI के 11 एजेंट गिरफ्तार, PAK भेज रहे थे सेना की जानकारी

शेयर करें

भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के 11 एजेंट को गिरफ्तार किया है। आईएसआई के ये जासूस भारतीय सेना के बड़े अफसरों को फर्जी कॉल कर उनसे खुफिया जानकारियां हासिल कर रहे थे। इनमें भोपाल से 3, ग्वालियर से 5, जबलपुर से 2 और सतना से एक जासूस गिरफ्तार हुआ है।

पकड़ा गया ध्रुव सक्सेना भी भाजपा कि IT सेल में है

मध्यप्रदेश एटीएस के चीफ संजीव समी ने पीएचक्यू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया। ताज्जुब की बात ये है कि ग्वालियर से गिरफ्तार दो जासूस भाजपा की महिला पार्षद वंदना सतीश यादव का ससुर और जेठ है

बलराम के अकाउंट में आते थे पैसे

एटीएस के मुताबिक, नवंबर 2016 में जम्मू से सतविंदर और दादू को गिरफ्तार किया गया। सतविंदर पाक हैंडलर्स के कहने पर मिलिट्री इन्फॉमेज़्शन एकत्रित कर रहा था। सतविंदर पुल, कैम्प, सेंट्रल सिक्युरिटी फोर्सेज की सीक्रेट इन्फॉमेज़्शन और तस्वीरें पाक हैंडलर्स को दे रहा था।

सतविंदर के अकाउंट में पैसे सतना का बलराम डिपॉजिट करता था। बलराम फेक आईडी की बदौलत कई बैंक अकाउंट हैंडल कर रहा था और पाक हैंडलर्सके कॉन्टैक्ट में था। बलविंदर के अकाउंट में पैसे फेक टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए आ रहा था, जो कई-कई जगहों से ऑपरेट किए जा रहे थे.

Comments

comments

  • TAGS
  • ISI एजेंट गिरफ्तार
  • देशद्रोही
  • मध्य प्रदेश
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp