“सैफुल्लाह आतंकी है, मैं विश्वास नहीं कर सकता” फेसबुक पर ‘सैफुल्लाह’ के मित्र अभिषेक ने लिखा

0
3
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

कानपुर ।एक ISIS आतंकी को दिन भर के बाद मुठभेड़ में मार गिराया। यह घटना लखनऊ में ठाकुरगंज के एक घर में हुई। घंटों चले एन्काउंटर में मरने वाले कथित आतंकी सैफुल्ल्लाह ISIS के खोरासान मॉड्यूल का सदस्य बताया गया था। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार आईजी, एटीएस असीम अरुण ने दावा किया था कि कथित आतंकी सैफुल्ल्लाह ISIS के जिस मोड्यूल का सदस्य था, उसे ‘कानपुर-लखनऊ खोरासान’ मॉड्यूल के नाम से जाना जाता था। पिछले 2 दिन से पूरे मीडिया पर मोदी सरकार, ATS, और पुलिस की बहादुरी छाई हुई ही कि किस तरह से

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित आतंकी को कानपुर से मदद मिल रही थी। संदिग्ध सैफुल्लाह को कानपुर से ही मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे। मोबाइल देने वाले दुकानदार को पकड़ने के लिए जब मंगलवार शाम पुलिस टीमें तलाक महल पहुंचीं तो भीड़ की पुलिस से झड़प का फायदा उठाकर वह भाग निकला था।

जानकारों के मुताबिक, संदिग्ध मोबाइल दुकानदार अपने पिता की दुकान पर पिछले 3-4 साल से बैठ रहा था। वह रहमानी मार्केट के बाकी दुकानदारों से दोस्ती नहीं रखता था और काफी कम बातचीत करता था। उसका घर दलेलपुरवा इलाके में बताया जाता है। इस इलाके में कुछ साल पहले पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई का एक एजेंट पकड़ा गया था।

उसके बाद उसके पिता ने उसकी मृतक शरीर लेने से इंकार कर दिया, कहा कि ‘जो देश का नहीं, वह हमारा नहीं। ‘कहानी यही नहीं ख़त्म हुई। इसमें नया मोड़ जब आया जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राजधानी लखनऊ में तड़के मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे, इसका कोई प्रमाण नहीं है। हालांकि वह आईएसआईएस के साहित्य और विचारों से स्वत: प्रेरित था। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि सैफुल्लाह के आईएसआईएस से संबंध थे। आज के युग में कोई भी युवा आईएसआईएस के बहकावे में आ सकता है। इंटरनेट, सोशल मीडिया के माध्यम से वे प्रेरित हो जाते हैं।’

अगले पेज पर पढ़ें सैफुल्लाह के दोस्त अभिषेक ने क्या कहा

अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन क्लिक करें

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here