विडियो – JNU छात्र शहला ने पूछे तीखे सवाल तो मैदान छोड़ खर भागे RSS नेता राकेश सिन्हा

0
2
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

हाल ही में देहली यूनिवर्सिटी कॉलेज हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसक झड़प हुई जिसके बाद देश के न्यूज़ चैनल NDTV पर एक बहस का आयोजन किया गया,जिसमे RSS को समर्थन देने वाले डीयू प्रोफ़ेसर राकेश सिन्हा और जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय की छात्र शहला रशीद को बटोर मेहमान बुलाया गया.

जिसके बाद दोनों में आपसी वहस शुरू हुई मगर शहला रशीद के तीखे सवालों का जवाब देने की वजाए राकेश सिन्हा शो को छोड़कर चल दिए। जिसका विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शो में हुआ यह की जेएनयू की छात्र शहला राशिद अपने सात उन पत्थरों को लेकर आई जो उन्हें ABVP के छात्रों द्वारा मरे गए थे, और वही पत्थर शहला के सर में आकर लगे थे, जिस पर शहला ने राकेश सिन्हा के विचार जानना चाहे, मगर राकेश सिन्हा ने इस का जवाब देने की वजह उलटे आरोप यह लगाए की केम्पस के अंदर नारे लगाए गए है.

की जिनमे वस्त्र की आज़ादी की बात कही गई है, जिसको शहला ने सिरे से नकारते हुए कहा की वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है आगे जो हुआ आप खुद देखें विडियो में

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here