राजधानी क़ाज़ी केंप के पास स्तिथ जिम सेंटर में अपनी तहज़ीब के दायरे में मुस्लिम महिलाएं एक निर्धारित समय पर वर्कआउट करती हैं। वर्कआउट अंडर बुर्का का पैगाम अब दूसरी महिलाओं को भी फिटनेस की ओर जागरूक कर रहा है और यह महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
मुस्लिम महिलाओं का यह तरीका बतलाता है कि वह किसी भी मैदान में पीछे नहीं रहना चाहती और वे बुर्के में रह कर भी बहुत कुछ कर सकती हैं। यह उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। अभी हाल ही में कश्मीर में भी हिजाब और बुर्के में महिला ने क्रिकेट खेला था और चैम्पियनशिप भी जीती थी।
हिजाब में क्रिकेट खेल रही महिलाओं की न्यूज़ सोशल मीडिया में भी बहुत वायरल हुई थी और लोगों ने समर्थन करते हुए बताया था कि, महिलाएं हिजाब में रहकर भी अपनी मंजिल और मकसद को हासिल कर सकती है और इस समय वह किसी से भी पीछे नहीं रहना चाहती है। फिर से यह बात सामने आने पर भी इन महिलाओं को हिजाब में वर्कआउट करते हुए देख लोग समर्थन कर रहे हैं।
Comments
comments