नई दिल्ली। जहां एक ओर गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी चुनाव की तैयारियों नें व्यस्त है। तो वहीं एक ओर खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राहुल गांधी के भाई वरूण गांधी अब कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी बेबाक बयान दे डाला है। खबर के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहुत जल्द कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सम्भालने वाले हैं। तो वहीं दूसरी ओर कल्पना की जा रही है कि राहुल गांधी अपने भाई एंव भाजपा सांसद वरूण गांधी का इंडियन नेशनल कांग्रेस में स्वागत कर सकते है.
इसी कड़ी में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमीलुद्दीन ने कहा है कि भगवा रंग वाली पार्टी में वरुण को नजरअंदाज किया जा रहा है। तो वहीं यूपी के आगरा जिले से एक स्थानीय नेता का कहना है कि जो स्थान वरुण गांधी को मिलना चाहिए था, वह स्थान उन्हें भाजपा नें नहीं मिल रहा है.
राज्य में सीएम पद के प्रत्याशी के तौर पर वरुण गांधी सबसे अधिक लायक थे. लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया.
जमीलुद्दीन ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद भाजपा के कई समर्थकों ने वरुण गांधी का नाम सीएम के उम्मीदवार के तौर पर सबके सामने रखा था, लेकिन उन्हें हटाकर योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बना डाला.
Comments
comments