-
1.1KShares
भारत के सबसे विवादित कथित लव जिहाद प्रकरण पीड़ित हादिया और उनके पति शफी जहाँ ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर एक दूसरे से मुलाकात की और हाड़िया के पति शफी जहाँ ने केरल की रहने वाली हड़िया से सलीम कॉलेज के छात्रावास में मुलाकात भी की.
अपनी शादी की पहली सालगिरह के मुबारक मौके पर इस कपल ने एक दूसरे को बधाई दी और फोटो निकलवाकर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर भी पोस्ट की. आपको बता दें पिछले साल 19 दिसंबर 2016 को इन दोनों ने शादी की थी और इसके बाद से ही ये लोग तमाम हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए थे.
19 दिसंबर 2016 में इन दोनों की शादी एक मस्जिद में हुयी थी जिसमे इन्होने एक छोटा सा आयोजन रखा था. शफी जहाँ और इनकी हमसफ़र हादिया पहली बार बहुत खुश नज़र आ रहे थे.
सालगिरह के मौके पर उनके पति शफी जहां ने उन्हें उपहार भी भेंट किए और पत्नी हादिया ने भी अपने पति से मिलने की खुशी इजहार किया और एक दूसरे के साथ तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर भी की.
Comments
comments