-
265Shares
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार महिला श्रद्धालुओं ने एक आश्रम के संचालक बाबा सच्चिदानंद और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ कथित रेप और लगातार प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मामले की एक पीडि़ता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘मैं छत्तीसगढ़ से हूं. मैं साल 2008 में यहां आई थी, तब मैं 12 साल की थी. लिहाजा, उस वक्त मुझे पता नहीं था कि मेरे साथ क्या किया जा रहा है. जब मैंने आगे कुछ भी करने से इंकार किया तो यहां तीन बाबाओं ने मेरे साथ रेप किया. इसके बाद मुझे बंदी बनाया गया. पीटा गया और बार-बार बलात्कार किया गया. इनके पूरे भारत में कई आश्रम हैं।
इस मामले पर बस्ती के पुलिस अधीक्ष संकल्प शर्मा ने कहा कि हमें कुछ पुरुषों द्वारा आश्रम में कुछ महिलाओं के यौन शोषण की शिकायत मिली है. हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जांच के आधार पर सामने आने वाले निष्कर्षों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।
Comments
comments