सीरिया के बच्चे ने हमले का Live वीडीयो बनाकर दुनिया से की रहम की अपील- दुनियाभर में मचा हडकंप

शेयर करें
  • 4.5K
    Shares

नई दिल्ली: सीरिया के शहर गोता में इन दिनों आतँकवाद के सफाये के नाम पर ईरान,रूस और बशार उल असद की सीरियाई सेना के ऑपरेशन में क़ब्रिस्तान बन गया है जहां की सड़कें इंसानी खून के कारण लाल हो चुकी हैं,मासूम बच्चों की कटी फ़टी लाशें इंसानियत को तड़पा रही हैं।

सीरिया के कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया के मध्यम से दुनिया से रहम की अपील करी है और कहा है कि बमबारी करके बशार उल असद ,खुमैनी,और पुतिन की सेना उनके मासूम बच्चों को शहीद कर रही हैं,कृपया करके हमें इनसे बचाओं इससे पहले के देर हो जाये।

सोशल मीडिया पर #SaveGhouta और انقذوا_الغوطة#के नाम से ट्रेंड चलाया जारहा है और एक पन्द्रह साल के गोता शहर के पूर्वी हिस्से के रहने वाले मोहम्मद नजीम ने सेल्फी वीडियो के द्वारा बमबारी का लाइव वीडियो ट्वीटर पर चलाया है जो दुनिया भर में वायरल होरहा है ,जिसमें वे दुनिया से रहम की अपील करते हुए दिख रहा है।

पन्द्रह वर्षीय मोहम्मद नज़म की दर्दभरी अपील दुनिया भर में फैल चुकी है और जो कोई भी सुनता है तड़प उठता है,और उसकी आँखों मे आँसू जारी होजाते हैं।

Comments

comments