सऊदी हुकूमत ने करोड़ों हाजियों को गर्मी से बचाने के लिए ऐसा इंतेजाम जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे

शेयर करें
  • 3.1K
    Shares

जैसा की आप लोगों को मालूम है। की यह महीना ख़ास कर हज का महीना है। जिसमे पूरी दुनिया से करोंडो लोग हज पर सऊदी अरब पहुँचते है। जिन्हें संभालना कोई आसान काम नहीं।

इतने लोगों की जरुरत का ध्यान रखना तो दूर की बात इतने लोगों को खाना और पानी की पूर्ति करना कोई आसान काम नहीं है। सऊदी अरब दुनिया के सबसे गर्म देशों में से एक है।

और यह देश पूरी तरह से रेगस्थान पर बना हुआ है। जिसकी वजह से यहाँ गर्मी अधिक रहती है। उसके बाद जहाँ ज्यादा लोग एकत्र होतें है वहां इंसान के शरीर से निकलने वाली उमस (गर्मी) बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कोई ख़ास इंतेजाम करना मुश्किल हो जाता है।

और यह काम उस से भी ज्यादा मुश्किल जब हो जाता है जब लोगों की संख्या करोंडो में पहुच जाये। इन सब के बाबजूद भी सऊदी हुकूमत ने हाजियों को गर्मी से बचाब के जो साधन मुहैय्या कराये है वह काबिले तारीफ है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है।

Comments

comments