तुर्की का दावा हमने 3149 आतंकियों को मार सीरिया के नागरिकों को आतंकवाद से दिलाई आज़ादी

शेयर करें
  • 5K
    Shares

सीरिया पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर तुर्की दावा कर रहा है कि उन्होंने स्वतंत्र सीरियाई सेना के साथ मिलकर सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गए सैन्य अभियान शाख़ जेतुन में 3149 आतंकवादियों को मार गिराया है तुर्की सेना उन आतंकवादियों को ज़िंदा गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन वे मुर्दा हाथ लगे|

तुर्की सेना के इन आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी किया था जिसके कारण अमेरिका ने तुर्की का विरोध किया था और अभी तक तुर्की के विरोध में ही है अमेरिका ने कहा कि तुर्की सेना सीमावर्ती सीरिया के आफरीन क्षेत्र पर आतंकी हमले करके अशांति फैला रहे हैं और इससे तुर्की सेना के जवान भी मारे जा रहे हैं|

तुर्की सेना ने रिपोर्ट दी है जिसके अनुसार आफरीन ऑपरेशन में 50 दिनों में 3055 आतंकियों को मार दिया गया है और कुछ जिन्दे भी कैद कर लिए गए है और पिछले 24 घंटो में तुर्की सेना ने अपने काम में तेजी लेकर 115 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है|

तुर्की सेना के प्रमुख ने कहा कि तुर्की ऑपरेशन का उद्देश्य तुर्की सीमाओं की सुरक्षित और मज़बूती प्रदान करना है और साथ ही सीरिया में नागरिकों को आतंकवादियों के अत्यचार और ज़ुल्म से बचाना है| हम तुर्की और सीरिया दोनों को ही सुरक्षित देखना चाहते है|

आफ़रीन में चलने वाला ऑपरेशन संयुक्त राष्ट्र संघ के संविधान और क़ानून के अंतर्गत चलाया जा रहा है संयुक्त राष्ट्र के चार्टर ने बताया कि किसी भी देश को अपनी सुरक्षा के लिये डिफेंस करने का अधिकार है आपको जानकारी दे दें कि सीरिया पिछले सात साल से गृह युद्ध से जूझ रहा है इस युद्ध के चलते सीरिया के चालीस लाख लोग तुर्की में जाकर शरणार्थी हो गये हैं|

Comments

comments