छत्तीसगढ़ के कोरबा में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फोकटपारा की है, जहां पहले तो एक पति ने पत्नी को दहेज के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपनी दो मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बना डाला. कुछ साल तक तो पीड़ित महिला पति की इस हरकत को बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसने मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 376, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है.