सब्सिडी नहीं फिर भी, पहली बार सबसे ज्यादा संख्या में मुस्लिम ‘हज यात्रा’ जायेंगे इस बार

देश की आजादी के बाद से पहली बार ऐसा अवसर आया है जब सबसे ज्यादा श्रद्धालु हज यात्रा पर जायगे. केद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऐलान करते हुये बतया की इस बार देश से 1.75 लाख मुस्लिम नागरिक हज यात्रा पर जाएंगे.

नकवी ने हज यात्रियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बतया कि कुल 1,308 महिलाओं ने ‘मेहरम’ के बिना हज पर जाने के लिए आवेदन किया है. इन महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से छूट दी गई है और इनको हज यात्रा पर जाने की इजाजत दी जाएगी.

मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा की इस वर्ष हज पर कुल 1,28,002 हाजी हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से जाएंगे. जिनमे से हैदराबाद से 7600, अहमदाबाद से 6700,बेंगलुरु से 5550, दिल्ली से 19000, जयपुर से 5500, औरंगाबाद से 350, भोपाल से 254, कोचीन से 11700, लखनऊ से 14500, चेन्नई से 4000, गया से 5140, नागपुर से 2800, गोवा से 450, कोलकाता से 11610, मंगलौर से 430, मुंबई से 14200, रांची से 2100, श्रीनगर से 8950, वाराणसी से 3250 और गुवाहाटी से 2950 हाजी जायेंगे.

नकवी ने बतया कि वह खुद इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे और सामान्य समय में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की कीमत एवं हज यात्रा के समय बढ़ी कीमत के आंकलन और ब्योरे के साथ मंत्रालय के अधिकारी एयरलाइन्स कंपनियों से बातचीत कर रहे थे, जिसके कारण ही इस वर्ष हज यात्रा की हवाई कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई है.

नकवी ने कहा की हज प्रक्रिया को पारदर्शी एवं हाजियों के लिए सुलभ बनाने के हज प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन और डिजिटल किया गया है.