ज़ायरा खान का बीजेपी सर्मथको को मुंह तोड़ जवाब कहा, हिजाब पहनने वाली हर लड़की…

दंगल’ फ़िल्म से चर्चा में आई 17 साल की कश्मीरी अभिनेत्री ज़ायरा वसीम का कहना है हिजाब पहनने वाली हर औरत या लड़की दबाव में हो, ये ज़रूरी नहीं है.दंगल के बाद ज़ायरा आमिर खान की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में काम कर रही है.फ़िल्म में ज़ायरा उस लड़की के किरदार में हैं जो बुर्क़ा पहनकर इंटरनेट सिंगिंग सेंसेशन बन जाती हैं.

लड़कियां खुद पहनना चाहती हैं हिजाब…
बीबीसी से ख़ास तौर पर रूबरू हुई ज़ायरा ने बुर्क़ा और उससे जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए कहा, “जो औरतें बुर्क़ा पहनती हैं, उन पर लोगों ने आरोप लगा दिया कि वो दबाव में हैं.”वो आगे कहती हैं, “मैं ऐसे भी लोगों को जानती हूं जो हिज़ाब पहनना चाहती हैं और उन्हें ये करने नहीं दिया जाता.”
ज़रूरी नहीं हर लड़की दबाव में हो…
ज़ायरा ने कहा “कश्मीर में कितनी सारी लड़कियाँ है जो अपनी मर्ज़ी से नक़ाब पहनती हैं और उनकी शादियाँ नहीं हो रही हैं. उनके माँ बाप उन पर नक़ाब उतारने का दबाव डाल रहे हैं पर वो नहीं उतार रही हैं.
बुर्क़ा और दबाव एक स्टीरियोटाइप सोच है. ज़रूरी नहीं है हिजाब पहनने वाली लड़कियां घर वालों के दबाव में ही हिजाब पहनती हैं.