अलीगढ। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील शहरो में शामिल अलीगड़ में बीते शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई, इस हिंसा में हुई गोलीबारी मे एक व्यक्ती की मौत हो गई। अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर नगला मेवाती में दो समुदाय के बीच बवाल हुआ.
जिसमें बहुसंख्यक समुदाय की तरफ से की गई फायरिंग में एक व्यक्ती की मौत हो गई. किसी भी अनहोनी होने से निपटने के लिये प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। और तनाव को देखते हुए गांव मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि इस गांव में मस्जिद को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दो समुदाय आमने सामने आ गये.
बहुसंख्यक समुदाय की तरफ से गोलियां चलाईं गईं जिसमें एक व्यक्ती की मौत हो गई. मस्जिद के बाहर बने शौचालय को बहुसंख्यक समुदाय अपनी जमीन पर बना हुआ शौचालय बता रहा था, शनिवार सुब्ह करीब नौ बचे बहुसंख्यक समुदाय के लोग बगैर कोई लिखित आदेश लिये हुए शौचालय को तोड़ने पहुंच गये। विवाद हुआ और उसने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया।
कहा जा रहा है कि खेत और मस्जिद के बीच बने शौचालय के पानी को लेकर दोनों समुदायों में विवाद हुआ था, यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था जिसका तीन महीने पहले दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया था। लेकिन समझौते के बावजूद भी खेत मालिक ओमप्रकाश शर्मा के समर्थन में लोग ट्रैक्टर, ट्रॉली औऱ स्कॉर्पियों से लोग आ गए.
वह मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया तो उन गुंडों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद ओमप्रकाश शर्मा के समर्थकों की तरफ से फायरिंग की गई। जिससे गोली लगने से हसीन (18साल) की मौत हो गई। जबकि मोहम्मत अली सहित कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालात ऐसे हो गए कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में गुरिल्ला युद्ध हुआ। फायरिंग में गोली लगने से हसीन(18) पुत्र बुंदे खां की मौत हो गई। जबकि घटना में हसीन पक्ष के मोहब्बत अली व अन्य लोग घायल हो गए। जबकि ओमप्रकाश की तरफ से ओमप्रकाश उसके भाई रामवीर, संतोष आदि घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल में भर्ती कराया गया है.
Comments
comments